जिला जेल भिण्ड में हैपेटाईटिस बी एवं सी निदान शिविर आयोजित
भिण्ड, 28 जुलाई। ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के उपलक्ष्य में हेपेटाईटिस बी एवं सी निदान शिविर का आयोजन उप जेल भिण्ड में जिला वायरल हैपेटाईटिस नोडल अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा की निगरानी में किया गया। जहां 145 कैदियों की हैपेटाइटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग तथा जरूरतमंद कैदियों को दवा वितरण की गई।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय भिण्ड में विश्व हैपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य जनसाधारण में हैपेटाईटिस संबंधी जागरुकता फैलाना था। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि विश्व में लगभग चार करोड़ से अधिक हैपेटाईटिस से प्रभावित रोगी हैं। इसका प्रमुख कारण हैपेटाईटिस बी एवं सी असुरक्षित सिरंज के उपयोग से एवं हैपेटाईटिस से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के शिशुओं को हो सकता है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि हैपेटाइटिस ए एवं ई दूषित पानी एवं खाने से फैलता है। हम एवं हमारे बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। बच्चों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को हैपेटाईटिस बी का टीकाकरण अवश्य कराएं एवं हस्ताक्षर अभियान में सम्मलित होकर अपनी सहमति प्रदान करें।