पिछड़ा वर्ग को आरक्षण को लेकर लहार में भी ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 28 जुलाई। लहार विधानसभा में युवा मोर्यवंशी स्वाभिमान समिति के आव्हान पर बुधवार को ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर एवं अन्य मांगों लेकर ओबीसी समाज द्वारा लहार के एसडीएम आरए प्रजापति को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण पर एमपी हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक पर नया कानून बना कर आरक्षण दिए जाने, नीट में 27 प्रतिशत आरक्षण किए जाने, की बात कही गई। ओबीसी जन संघर्ष समिति द्वारा मिहोना और रौन में भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों मे कनछेदी लाल बघेल एडवोकेट, शिवचरण कुशवाह, नाथूराम कुशवाह एडवोकेट, गोपीलाल कुशवाह एडवोकेट, बाबूलाल कुशवाहा एडवोकेट, श्याम सिंह कुशवाह, नरेश् ासिंह बघेल एडवोकेट, जितेन्द्र जारतौलिया, रामकुमार शिवहरे, अखलेश कुशवाह (जिला सचिव मोर्यवशी समिति), धर्मेन्द्र कुशवाह, विधानसभा अध्यक्ष लहार युवा मोर्यवशी समिति, सुरेश कुशवाह, ज्ञानसिंह कुशवाह, राहुल सकोरिया नगर अध्य्क्ष मोर्यवशी समिति, आनंद शिवहरे, देवेन्द्र, जितेन्द्र जरतौलिया एडवोकेट, महावीर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह कुशवाह एडवोकेट, रविन्द्र कुशवाह, सुनील कुशवाह आदि लोग शामिल रहे।