हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा मेरी पहली प्राथमिकता : केपी सिंह

गोरमी में केपी सिंह भदौरिया का हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 01 अगस्त। जिला पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया के पिता (ससुर) एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने सोमवार को गोरमी नगर के वार्ड क्र.चार में पूर्व सिंचाई अध्यक्ष एवं भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रामवीर सिंह गुर्जर के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कहा कि आप लोगों ने जिस भरोसे एवं विश्वास के साथ मुझे जिला पंचायत सुकाण्ड वार्ड से सदस्य पद हेतु विजयी बनाया है, मैं उस भरोसे एवं विश्वास को पूर्ण निष्ठा के साथ कायम रखूंगा, देश की आजादी के बाद पहली बार मेहगांव विधानसभा को जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हासिल हुआ है, इसलिए अब हमारा एवं हमारे परिवार का यह दायित्व है कि हम हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए निरंतर प्रायस करते हुए गांव-गांव में सड़क एवं हर पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने के प्रयास किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि मेहगांव विधानसभा का ये सौभाग्य है कि आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मप्र सरकार में राज्यमंत्री भी मेहगांव विधानसभा से है, इसलिए अब हर गांव का विकास होगा। हमारी प्रदेश एवं केन्द्र सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की चिंता करने वाली सरकार है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व सिंचाई अध्यक्ष एवं भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष रामवीर सिंह गुर्जर ने जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर केपी सिंह भदौरिया का तुला दान किया। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, निर्मल आर्य, गजेन्द्र सिंह गुर्जर, सुरेश भदौरिया, टेकसिंह गुर्जर, रामवीर भदौरिया, कमलेश पटेल, मंगल गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, राजवीर सिंह गुर्जर, सुरेश सिंह गुर्जर, केशव सिंह गुर्जर, रामसिया पुरोहित, संदीप सिंह, होतम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।