रूरई-हेतमपुरा के बीच सड़क बनी दलदल, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

भिण्ड, 01 अगस्त। लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रूरई से हेतमपुरा जाने वाली सड़क दलदल में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क की दयनीय हालत की ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। मजबूरन ग्रामीण लोगों को परेशानी झेलना पड़ रही है।
बताया जाता है कि ग्राम रूरई से हेतमपुरा जाने बाली सड़क वर्षों से कच्ची अवस्था में पड़ी हुई है। इस सड़क पर वर्षों पहले गिट्टी-मुरम बिछाई गई थी। जिसका बारिश की वजह से अस्तित्व खत्म हो गया है और सड़क पर लम्बे चौड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर मौजूद लम्बे चौड़े गड्ढे बारिश के पानी से लबालब भर गए हैं। जिससे सड़क की हालत दलदल जैसी हो गई है। जिसकी वजह से लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। इन दिनों ग्राम रूरई के लोगों को सेवढ़ा, असवार के लिए कांक्सी चोरई होते हुए जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों का अतिरिक्त पैसा और समय बर्वाद हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि गांव के लोग जन प्रतिनिधियों से इस कच्ची सड़क पर डामर कराने की मांग काफी समय से करते चले आ रहे हैं। लेकिन ग्रामीण लोगों को आश्वासन के सिवाय कुछ नसीब नहीं हुआ। शासन-प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आज ग्रामीणजन सड़क की समस्या से बेहद परेशान हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।