भिण्ड, 01 अगस्त। अल्प संख्यक मुस्लिम समुदाय मौ द्वारा इस्लामिक नववर्ष के शुभ अवसर पर शासकीय अस्पताल मौ में मरीजों और उनके अटेंडरों को समिति के कार्यकर्ता सेवानिवृत एसएलआर बाबू खां पठान, करामत सरमानी, इस्लाम पठान, इरशाद खां पठान, कदीर राइन, अमजद खां, बसीम खां आदि ने सेव, केला, अनार इत्यादि फल वितरित किए और अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार का पौधरोपण भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वृक्षों के महत्वों के वारे में भी लोगों को विस्तार से समझाया।