आलमपुर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव आज से

भिण्ड, 01 अगस्त। आलमपुर कस्बे में श्रीराम जानकी मन्दिर चंदेल मोहल्ला में दो अगस्त मंगलवार से दो दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कस्बे के धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा पं. रामकुमार शास्त्री के सानिध्य में सवा लाख शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान आचार्य पं. सौरभ कृष्ण शास्त्री वृन्दावन धाम द्वारा अभिषेक कराया जाएगा। इसके पश्चात शिवलिंग विसर्जित किए जाएंगें। अभिषेक यजमान श्रीमती ऊषा-शंकर सोनी को बनाया गया है। मन्दिर के पुजारी पं. महेन्द्र त्रिपाठी मल्ले महाराज ने आलमपुर कस्बे के धर्मप्रेमी बंधुओं से इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।
वहीं पूर्वमंत्री रमाशंकर चौधरी के पूज्य पिता स्व. पं. राघवराम चौधरी कक्काजी (पूर्व विधायक) की पुण्य स्मृति में खिरिया आलमपुर में तीन अगस्त से पांच अगस्त तक सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पं. प्रकाश चन्द्र शास्त्री धर्मालंकार, पं. अशोक स्वामी, पं. रमाकांत खेमरिया भागवताचार्य, पं. रामजी शरण नायक, पं. रामशरण राजौरिया शास्त्री, पं. रामनारायण दुवे, पं. रामकुमार शास्त्री इत्यादि विद्वानों के सानिध्य में भोलेनाथ का जाप, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक, पूजन एवं विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।