परमार्थ महिला सत्संग मण्डल की बहनों ने मनाई हरियाली तीज

श्रावण गीतों पर लिया झूले का आनंद

भिण्ड, 28 जुलाई। परमार्थ महिला सत्संग भिण्ड की बहनों ने रविवार को हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर वॉटर वक्र्स पर स्थित शहीद पार्क में झूले का आयोजन किया गया। सभी बहनों ने झूले का आनंद लेते हुए सावन आया झूम के, सावन में झूले की लगी कतार आदि मनमोहक गीतों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में परमार्थ महिला सत्संग मण्डल की संयोजिका समाजसेवी महिमा चौहान ने कहा कि हिन्दू धर्म में हर एक त्यौहार का बड़ा महत्व होता हैं, उनमें से एक सावन का महीना है। जिसमें आज हरियाली तीज का त्यौहार है, श्रावन मास में एक महीने तक भगवान शिवजी की पूजा का महत्व पुराणों में दिया गया हैं। कहते हैं कि एक सुहागन महिला को सावन के महीने में कभी भी काले और सफेद वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। महिमा चौहान ने सभी बहनों को सावन मास व हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का जीवन इसी तरह खुशियों से हरा भरा रहे। इस अवसर सेंकड़ों की संख्या में बहने उपस्थित रहीं।