गोहद चौराहा पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का पुलिस ने लिया संकल्प

भिण्ड, 28 जुलाई। गोहद चौराहा पर चारों ओर से ट्रेफिक का आगमन होने व यातायात संकेतक न होने से हमेशा भीड़भाड़ कि स्थिति बनी रहती है। साथ ही साथ दुकानदारों के द्वारा सामान आगे रोड पर रख लेने व हाथ ठेले वालों द्वारा ठेले रोड पर कहीं भी खड़े कर लेने से यातायात में भी बाधा होती है और कई बार जाम कि स्थिति बन जाती है।
रविवार को थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा ने हमराह बल के साथ दुकानदारों से सामान रोड पर ना रखने की अपील की तथा हाथ ठेले वालों को निर्धारित स्थान पर हाथ ठेले लगाकर व्यापार करने की हिदायत दी। गोहद चौराहे पर यातायात को सुचारू रखने हेतु दुकानदारों, हाथ ठेले वालों से थाना प्रभारी ने की अपील कि पुलिस का सहयोग कर अपना व्यापार बढ़ाएं।