बस स्टेण्ड मार्ग पर खुदा पड़ा नाला बच्चों और बुजुर्गों के लिए बना खतरा

भिण्ड, 28 जुलाई।आलमपुर कस्बे में बस स्टेण्ड से गीता मैरिज गार्डन तक मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पिछले करीब दो माह से नाला खुदबा पड़ा हुआ है। घरों और दुकानों के सामने खुदे पड़े नाले की वजह से न तो व्यापारी अपनी दुकानों को खोलकर संचालित कर पा रहे हैं और न ही लोग अपने घरों से निकल पा रहे हैं। यही नहीं घरों और दुकानों के सामने खुदा पड़ा नाला बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। लेकिन इस ओर प्रशासनिक अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आलमपुर कस्बे में बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर खुदे पड़े नाले में बारिश का पानी भरने से जहां लोगों के घरों और दुकानों में नमी पहुंच रही है। लोग नाले में मोटर डालकर उन्हें खाली करने का प्रयत्न कर रहे हैं। ताकि उनके घरों और दुकानों में नमी न पहुंचे। तो वहीं नाले में बरसात का पानी भर जाने से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। आलमपुर कस्बे के नागरिक सड़क किनारे खुदे पड़े नाले से बेहद परेशान परेशान है। बताया जाता है। नगर परिषद ने कस्बे में बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर निवास करने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए पक्का नाला निर्माण हेतु ठेकेदार के माध्यम से निर्माण शुरू कराया था। नाला निर्माण हेतु बस स्टेण्ड से गीता मैरिज गार्डन तक सड़क किनारे खुदाई भी हो चुकी है। लेकिन खुदाई के उपरांत पक्के नाले का निर्माण कार्य शुरू हो पाता, इससे पहले ही नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया है। उक्त निर्माण कार्य बंद हुए आज करीब दो माह का समय व्यतीत होने को आया है। लेकिन अधूरे पड़े नाले का काम आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया। अधूरे पड़े नाले से आम नागरिक व्यापारी सभी परेशान है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।