विद्युत करंट लगने से प्रौढ़ की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 28 जुलाई। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धौनपुरा में एक प्रौढ़ व्यक्ति की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र रमेश राठौर निवासी ग्राम धौनपुरा ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रमेश पुत्र केशोराम राठौर उम्र 55 साल को खेत में काम करते समय विद्युत करंट लग गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।