कलेक्टर ने दस्तक अभियान का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 30 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बिरधनपुरा गांव में चल रहे दस्तक अभियान का औचक निरीक्षण कर अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एएनएम एवं आशा से दस्तक अभियान के संबंध में कई प्रश्न पूछे, साथ ही अभियान में किन-किन बातों का ध्यान रखना है, कौन सी जांच करनी है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने मौके पर बच्चों के परीक्षण करने के तरीके को भी देखा और दल द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
दस्तक अभियान में दल घर-घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है, बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर द्वारा की जा रही है एवं अभियान के दौरान अन्य 10 गतिविधियां भी शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए की जा रही हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ डॉक्टर, बीएमओ, एएनएम, आशा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।