आनंद विभाग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस

भिण्ड, 30 जुलाई। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी पराग जैन के निर्देशन अनुसार मित्रता दिवस मनाया गया। मानवीय पक्षी संरक्षण आनंद क्लब द्वारा अंर्तराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शा. एमजेएस महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरए शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दानवीर दीक्षित, आनंद सहयोगी प्रशांत भदौरिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला समन्वयक आनंद विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह, कार्यक्रम का आभार मानवीय पक्षी संरक्षण आनंद क्लब के संस्थापक एडवोकेट अमित माझी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. आरए शर्मा ने बताया कि मित्रता व्यक्ति को आनंद की प्राप्ति के लिए स्वयं के प्रति और प्रकृति के प्रति प्रेम को समर्पित करना चाहिए और प्रकृति के अभाव की चेतना को जागृत करें। दानवीर दीक्षित ने बताया कि मित्रता हमें सुदामा और कृष्ण की तरह समाज में प्रदर्शित करना चाहिए। जिला समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि मित्रता हमें अपनी प्रकृति एवं समाज के प्रति कर्तव्य का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सभी आनंद सहयोगी ने पौधारोपण किया। आनंद सहयोगी के रूप में सौरभ खण्डेलवाल, राकेश अटल, नीरज मुजोरिया, अनिल मांझी, चंद्रमोहन मांझी, अंकित भदौरिया, अभिषेक श्रीवास्तव आदि सभी आनंद सहयोगी उपस्थित रहे।