स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 31 जुलाई तक किया जा रहा है। शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के पुलिस लाइन के पीछे लहार रोड, मीरा कॉलोनी तथा दुर्गा नगर में किया किया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारी तथा प्रशिक्षकों ने घर-घर जाकर लोगों से प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने के लिए निवेदन किया तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियां भी बताईं।
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है, खासकर खाद्य पदार्थों के साथ उपयोग करने से कई हानिकारक तत्वों के समावेश के फलस्वरूप खाद्य पदार्थ विषाक्त हो जाते हैं व कई बीमारियों को जन्म देते हैं। गर्म पदार्थ जैसे चाय, कॉफी आादि के लिए तो बिल्कुल भी प्लास्टिक कप या पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग काफी हानिकारक है, इसको उपयोग करके फेंकने पर यह कभी नष्ट नहीं होती, जिसके फलस्वरूप हमारे पशु गाय आदि इसे खाकर मर जाते हैं। इसलिए प्लास्टिक पॉलीथिन व अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध होना चाहिए। क्योंकि इससे हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है व हमारी जमीन भी बंजर हो जाती है। हमारा कर्तव्य है कि हम बाजार जाएं तो साथ में कपड़े का बैग या थैला लेकर जाएं तथा स्वयं भी प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करें व दूसरों को भी उससे होने वाली हानिया व दुष्परिणाम बताएं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर उपस्थित थे।