श्रावण मास में महादेव की उपासना का विशेष महत्व : रामदास महाराज

भिण्ड शहर के लहार रोड पर शिव महापुराण की कथा में हो रहे हैं प्रवचन

भिण्ड, 29 जुलाई। शहर के लहार रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल से श्री शिव महापुराण की कथा महोत्सव का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा व्यास पंडित संतोष शास्त्री ने कहा कि हम योग में बैठ जाए या हम साधना में बैठ लेकिन हम सभी का लक्ष्य एक ही है महादेव हम सभी देवी देवता का पूजन करते हैं लेकिन जो देवी देवता मनुष्य के हृदय में बस जाता है हमें उसी देवता की आराधना करने से सुख मिलता है। पूरी दुनिया में भयमुक्त करने वाले केवल महादेव ही है मनुष्य को श्रावण मास के महीने में महादेव की उपासना करनी चाहिए।
श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि पूरे श्रावण मास में शिव जी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। बड़े-बड़े विद्वान एवं संत इस महीने में अनुष्ठान करते हैं। इस महीने मे भगवान शंकर का रुद्राभिषेक पाठ करने का विशेष महत्व है। जो मनुष्य भगवान शंकर के उपासना करता है उसे अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है। यह तो देवों के देव महादेव हैं, सावन मास में प्रत्येक मनुष्य को भगवान शंकर की उपासना करना चाहिए। इस मौके पर महंत कालिदास महाराज तेजपुरा, जलज त्रिपाठी, गुड्डू चौकी, गणेश भारद्वाज, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा के साथ अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।