कोविड वैक्सीन महाअभियान 30 सितंबर तक

भिण्ड, 29 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत शासन के निर्णयानुसार कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का क्रियान्वयन 15 जुलाई से 30 सितंबर (75 दिवस) तक प्रदेश में किया जा रहा है। अमृत महोत्सव के दौरान विशेषत: कोविड वैक्सीन के प्रीकोशन डोज हेतु समस्त पात्र नागरिकों को शासकीय केन्द्रों पर नि:शुल्क वेक्सीन लगाई जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि जिले में आगामी दिवसों में तीन, 17 एवं 31 अगस्त तथा 14 एवं 28 सितंबर को जनभागीदारी से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किए जाएंगे। साथ ही अन्य दिवसों में भी कोविड वेक्सीन के व्यापक सत्र नियोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बीएमओ, बीईओ, बीआरसीसी, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों से अपेक्षा की है कि आप सभी कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान दिवसों के समुचित क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाएं। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।