गोहद जनपद पर भाजपा का कब्जा, लालसिंह ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

भिण्ड, 28 जुलाई। गोहद जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है, गोहद जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव का पहले ही साफ हो गया था कि यह भाजपा के खाते में जाएगा। क्योंकि गोहद जनपद में भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित हो, इसके लिए स्वयं लालसिंह आर्य कमान सभाल हुए थे। उन्होंने गोहद जनपद के 24 सदस्यों से वन टू वन चर्चा की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा के साथ ही विकास संभव है।


गोहद जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव चुनाव अधिकारी अनिल पटेल के निर्देशन में किया गया। यहां अध्यक्ष पद के लिए शेरपुर से जनपद सदस्य कालीचरण तोमर ने नामांकन दाखिल किया। इनके प्रस्तावक जगदीश कुशवाह पिपरसना एवं समर्थक रामचरण श्रीवास सर्वा थे। इनके विरोध में बिरखड़ी वार्ड से निर्वाचित श्रीमती मीना शर्मा ने नामांकन दाखिल किया, इनकी प्रस्तावक रानीदेवी छरेटा एवं समर्थक धमासा से थानु जवान सिंह गुर्जर थे। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत संपन्न हुए मतदान में कालीचरण तोमर को 21 व श्रीमती मीना शर्मा को तीन मत मिले। यहां भाजपा समर्थित कालीचरण तोमर 18 मतों से विजयी हुए। गोहद जनपद उपाध्यक्ष पद पर इतयदा जनपद सीट से निर्वाचित धर्मवीर जाटव 18 मतों से विजयी रहे, उन्हें 21 मत मिले। वहीं श्रीमती रानी झाकरी को तीन मत मिले, चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।