भिण्ड, 27 जुलाई। अटेर क्षेत्र के परा गांव स्थित अमन आश्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं ने फलदार पौधे रोपे। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाए। टीम का नेतृत्व कर रहे सोमेश उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ अहम भूमिका निभाते हैं, हम सभी देश को हरा भरा बनाने के लिए अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से स्थान ऐसे हैं, जहां पर अभी भी काफी जगह खाली पड़ी हुई है। पर्यावरण का संरक्षण रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस दौरान सोमेश उपाध्याय, आशीष शर्मा, श्याम शर्मा, कल्लू बघेल, अजय बघेल आदि युवा मौजूद रहे।