समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी समय में होने वाली मुख्यमंत्री वीसी के विषयों पर समीक्षा कर सभी संबंधित विभागों को वीसी की तैयारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में पौधारोपण के संबंध में भी विभागवार दिए लक्ष्यों की समीक्षा कर सभी संबंधित विभागों को पौधारोपण कार्य को करने के साथ अंकुर एप पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना है, संबंधित विभाग योजना का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से कर योजना में आवेदक को लाभ दिलवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शासकीय विद्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थिति के बारें में पूछा गया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले के 70 विद्यालयों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर ने जिले में रोजगार मेला आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, जिस पर उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा समय सीमा में प्राप्त पत्रों एवं जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज आवेदनों की भी समीक्षा कर उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।