शासकीय महाविद्यालय मौ में हुआ वृहद पौधारोपण

भिण्ड, 26 जुलाई। शा. महाविद्यालय मौ के प्रांगण में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसको संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष बिना प्रकृति का हास हो रहा है। आज हम सभी के लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति को अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल पर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा करना इससे भी बड़ा दायित्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को पौधारोपण और आने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
पर्यावरण वानिकी विस्तार योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में वन विभाग मप्र शासन और सहयोगी संस्था के रूप में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रांगण में अलग-अलग श्रेणी के 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में वन विभाग मौ की ओर से संजय तिवारी, अजय नरवरिया, अखिलेश राठौर एवं सोनू शाक्य, वहीं बैंक प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार रघुवंशी, अजय भदौरिया, दीपक शर्मा और राधामोहन राजपूत एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. देशराज सिंह (संयोजक), डॉ. विकास कुमार और अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं पौधे भी लगाए।