शा. बालक उमावि मौ में फीस में वृद्धि को लेकर छात्रों में आक्रोश

भिण्ड, 24 जुलाई। मौ नगर के शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया आरोप लगाते हुए बताया कि उनसे जो फीस ली जा रही है, वह बहुत अधिक है अन्य शासकीय स्कूलों में इस संबंध में जानकारी चाही गई तो लगभग 150 रुपए का स्कूल फीस में अंतर पाया गया। मौ नगर के शासकीय स्कूलों में आलम बहुत खराब है।
प्रेस को जानकारी देते हुए मानसिंह यादव ने बताया कि जब मैं शा. बालक उमावि में गया तो वहां फीस की सुनकर मैं हैरान रह गए वहां एक बच्चे की फीस 1160 रुपए बताई गई, जबकि कन्या हाईस्कूल में गया तो वहां पर 1010 रुपए है। जब हमारे संवाददाता द्वारा स्कूल फीस के संबंध में जानकारी चाही गई तो प्राचार्य ने जानकारी दी कि शासन से फीस बढ़ कर आई है, बांकी स्कूलों की मुझे जानकारी नहीं है। छात्रों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि इस संबंध में जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। दो साल से कोरोना काल के कारण बच्चों के अभिभावक फीस को लेकर बहुत ही परेशान हो रहे है, साथ ही इसको लेकर अलग-अलग बातें कैसे की जा सकती इस संबंध में कार्रवाई होनी चाहिए।