‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ उत्सव कार्यक्रम मेहगांव में आज

भिण्ड, 24 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ उत्सव 25 जुलाई को मेहगांव कृषि उपज मण्डी बैठक हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव वरूण अवस्थी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेहगांव अतर सिंह को सौंपी गई है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई को ‘उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य’ उत्सव मनाने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे है कार्यक्रम के पोस्टर एवं फिल्में प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराना एवं समन्वय वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉपरेशन लिमिटेड भिण्ड दिनेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को, विद्युतीकरण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से उनके व्यक्तगत अनुभवनों को साझा करवाने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक मप्र मक्षेविविकं भिण्ड अशोक कुमार शर्मा, उप प्रबंधक (सं/सं) मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड शुभम कुमार एवं उप प्रबंधक (सं/सं) मप्र मक्षेविविकंलि मेहगांव कमलकांत सिंह को, दीप प्रज्जवलन एवं मंच संचालन की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश खरे को दी गई है।