डीपीटी/टीडी अभियान हेतु जिला टास्क फोर्स समिति बैठक आयोजित

16 से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान

भिण्ड, 21 जुलाई। डीपीटी/ टीडी अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पांच, 10 एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक-बालिकाओं को टिटनस एवं अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव हेतु प्रदेश में 16 से 31 अगस्त तक डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान राष्ट्रीय गाईड लाईन का पालन करते हुए आयेाजित किया जाएगा। अभियान अंतर्गत समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में उल्लेखित आयुवर्ग के सभी बच्चों को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत डीपीटी/ टीडी वैक्सीन के एक डोज से टीकाकृत किया जाएगा।
अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर के अलावा बीएमओ, आयुष अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी,य चिकित्सकगण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जनसंपर्क विभाग, आयुष विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग आदि तथा स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कायक्रम अधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में बच्चों को टीकाकरण के संबंध में प्रिजेंटेशन के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बच्चों को लगने वाले डीपीटी, टीडी वैक्सीन अभियान अंतर्गत टीकाकरण के लिए प्लान तैयार किया जाए। शिक्षा विभाग एवं छात्रावासों में निवासरत बच्चों की टीकाकरण हेतु सूची प्राप्त की जाए और अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे शाला त्यागी हैं उनकी सूची तैयार की जाकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीके लगाने की कार्रवाई करें। टीकाकरण अभियान में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेलकूद विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग समन्वय के साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीका लगाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। ब्लॉक लेवल पर बैठक करें बैठक में एसडीएम एवं जनपद सीईओ को भी बुलाएं।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि विकास खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बीटीएफ बैठक का आयोजन करें तथा शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलवार तथा आंगनवाड़ी केन्द्र वार सूची संधारित करें, जिससे सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण की जाये तथा अभियान को सफल बनाया जाए।