उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में सहकारी बैंक प्रबंधकों की बैठक

भिण्ड, 21 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में उर्वरक वितरण एवं उपलब्धता के संबंध में कृषि, विपणन, सहकारी बैंक समिति प्रबंधकों, सचिवों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव, डीएमओ मार्फेड, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक, सचिव उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने डीएमओ मार्फेड से स्टाक में यूरिया, डीएपी, एनपीके की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक वितरण व्यवस्था में लॉइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित ना हो अगर किसी समिति प्रबंधक के यहां ऐसी स्थिति पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीएमओ मार्फेड से कहा कि जितनी भी पीओएस मशीन खराब हैं, उनको तुरंत ठीक कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी दुकान पर पहुंचकर स्टाक का निरीक्षण करूंगा, गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यूरिया का वितरण किया जाए और एक हफ्ते के बाद पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।