ईव्हीएम सीलिंग के लिए नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात

भिण्ड, 19 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन नगर पालिका परिषद भिण्ड के लिए मतगणना 20 जुलाई को समाप्त होने के तत्काल उपरांत ईव्हीएम आदि सीलिंग के लिए शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य सुधीर दीक्षित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा इनके सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ईव्हीएम आदि सीलिंग के सहयोग हेतु वार्ड क्र.एक से 20 तक के लिए पटवारी विरगवां अजय सिंह नरवरिया, पटवारी बिछौली दिनेश शाक्य, पटवारी रेपुरा कमलेश कुमार गुप्ता, सहायक ग्रेड-तीन अजा कार्यालय भानु, सहायक ग्रेड-तीन भानू भदौरिया, सहायक ग्रेड-तीन नगर पालिका राजेन्द्र सिंह चौहान, सहायक ग्रेड-तीन आदिम जाति कल्याण अभिषेक मेहरा, नगर पालिका भिण्ड भृत्य कमलेश पटवा, भृत्य रामनरेश भदौरिया एवं भृत्य देवेन्द्र कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार वार्ड क्र.29 से 39 तक के लिए पटवारी पिथनपुरा राहुल शर्मा, पटवारी बगुलरी जितेन्द्र सिंह नरवरिया, पटवारी अम्लेहड़ा जीतू सिंह, सहायक ग्रेड-तीन पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक प्रदीप सिंह चौहान, सहायक ग्रेड-तीन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनिल बघेल, सहायक ग्रेड-तीन लोक निर्माण विभाग कुलदीप सिंह, सहायक ग्रेड-तीन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा वीरेन्द्र जाटव, भृत्य नगर पालिका हरीशंकर दौहरे, दैनिक वेतन भोगी नगर पालिका धर्मवीर मिहोलिया एवं दैनिक वेतन भोगी नगर पालिका रामसिंह दौहरे को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी कर्मचारी पराग जैन सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा मतगणना 20 जुलाई को दोपहर 11 बजे आईटीआई भिण्ड पहुंचकर मतगणना उपरांत सीलिंग का कार्य करेंगे।

तहसीलदार करेंगे पर्यवेक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने नगर पालिका भिण्ड की मतगणना उपरांत ईव्हीएम, डीएमएम की सीलिंग कार्य हेतु टीम का गठन किया गया है। सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण एवं समय सीमा में कार्य संपन्न कराने हेतु तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य को नियुक्त किया है। तहसीलदार भिण्ड श्रीमती शाक्य सीलिंग का कार्य अपने नियंत्रण में कराएंगी।