गांव-गांव गली-गली, पौधारोपण की लहर चली

संयुक्त संकल्प 1101 पौधारोपण टीम ने शामावि विजयगढ़ परिसर में किया पौधरोपण

भिण्ड, 18 जुलाई। संयुक्त संकल्प आजाद अध्यापक के जिला अध्यक्ष एवं विकलांग वालों के राज्य सचिव द्वारा सोमवार को शामावि विजयगढ़ परिसर में आधा सैकड़ा पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विकलांग बल राज्य सचिव सौरभ बघेल ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि वृक्ष धरा के आभूषण हैं, हम सब भारतीयों को मिलकर हर उत्सव पर एवं नदी, तालाब, स्कूल, पार्क, गांव में पौधे लगा कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।


आजाद अध्यापक के जिला अध्यक्ष बदन सिंह बघेल ने कहा कि यह हमारा छठवां चरण है, हमने और सौरभ बघेल ने मिलकर जो 1101 पौधा को रोपने का संकल्प लिया है, इस मिशन में करीब दो सैकड़ा पौधा का रोपण हमने अपनी देख-रेख सुरक्षित कर दिया है और आगे आने वाले समय में इसी प्रकार हम सुरक्षित जगह पर पौधारोपण जारी रखेंगे। इस अवसर पर शिक्षकगण ब्रजेश प्रताप बघेल, नरेन्द्र माझी, बंसीलाल शाक्य, बच्चे रोहित, मोहित, पंकज, प्रियंका, प्राची, मोहनी आदि उपस्थित रहे।