तेज बारिश एवं तूफान से ढहा मकान, दादी और नातिन की मौत

सूचना मिलने पर ग्राम मढ़ैयन पहुंचे रस्क्यू दल ने मृतकों के शव एवं घायलों को मलबे से निकलवाया

भिण्ड, 10 जुलाई। जिले के मढ़ैयन गांव में रविवार को तेज बारिश एवं तूफान के कारण एक मकान गिर गया। जिसमें दबकर दादी औन नातिन की मौत हो गई तथा घर के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार को तेजी बारिश और तूफान ने मढ़ैयन गांव में कहर बरपाया। तूफान के कारण गांव में लगभग दो दर्जन पेड़ टूट गए। वहीं एक मकान भी धराशाई हो गया। इस मकान के अन्दर मौजूद सदस्यों में एक बुजुर्ग महिला व उसकी नातिन की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू में अभियान चलाकर मृतकों के शवों एवं घायलों को मलबे से निकलवाया और घायलों को एंबूलेंस से तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड भेज दिया। जहां उनका उपचार जारी है।