भूखों को भोजन कराने से मिलती है आत्म संतुष्टि : पाण्डेय

सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी पाण्डेय ने अपने जन्मदिवस पर भूखों को कराया भोजन

भिण्ड, 10 जुलाई। गरीबों और भूखों को भोजन उपलब्ध कराने वाली टीम रोटी बैंक के माध्यम से पत्रकार गिरिराज पाण्डेय (राज) ने अपने पिता सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी पाण्डेय के द्वारा गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण करवाकर उनका जन्मदिन मनाया। सर्वप्रथम पाण्डेय ने भगवान श्रीगणेश का पूजन कर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात भोजन के पैकेट वितरण किए। टीम रोटी बैंक संचालित कर रहे बबलू सिंधी ने अवध बिहारी पाण्डेय को फूल-माला पहनाकर जन्मदिवस की बधाई दी और जानकारी देते हुए बताया कि दीपक चावला और पंकज मेहरोत्रा के साथ मिलकर सन 2016 में भोजन वितरण का यह कार्य शुरू किया है। जिसे लगभग छह वर्ष हो चुके हैं। टीम रोटी बैंक का उद्देश्य ही यही है कि इस माध्यम से हम अपनी खुशियों को एक दूसरे से बांटें। भूखों को भोजन कराने से पुण्य भी प्राप्त होता है और उनकी दुआ और आशीर्वाद भी मिलता है।
अवध बिहारी पाण्डेय ने टीम रोटी बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने स्व. पिता हमीरलाल पाण्डेय से यही सीखा है कि द्वार से कोई भी भूखा न जाए, उन्हीं की दी हुई सीख है जो कोई भी भूखा व्यक्ति यदि भोजन मांगता है तो उसे बिना भोजन के नहीं जाने देता हूं, मैं भले ही घर पर मौजूद न रहूं, फिर भी कोई भूखा दरवाजे से भूखा नहीं जाता है। टीम रोटी बैंक और बबलू सिंधी भी भूखों को भोजन कराने का महान पुण्य कार्य कर रहे हैं, उनकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है।