पेंशनर्स एसोसिएशन भिण्ड की बैठक आयोजित

भिण्ड, 10 जुलाई। पेंशनर एसोसिएशन मप्र की शाखा भिण्ड द्वारा संतोषी माता धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा ने की। बैठक में रामदत्त शर्मा गंगा सिंह भदौरिया, दशरथ सिंह यादव, सत्यप्रकाश तिवारी, शिवकुमार दीक्षित, सरनाम नरवरिया अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें राज्य शासन के कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी 34 प्रतिशत राहत तथा केन्द्र के पेंशनर्स के समान 34 प्रतिशत डीए राहत भुगतान अतिशीघ्र किया जाए। इस मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र दिया गया है, वहीं केन्दीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह को पुन: स्मरण पत्र जिलाधीश भिण्ड के माध्यम से किया जाएगा। छटवें वेतनमान का एरियर 32 माह का और सातवे वेतनमान का 27 माह के एरियर पर भी सरकार विचार नहीं कर रही है। हमारी यह भी मांग है कि 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत, 80 वर्ष पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन स्वीकृत की जाए, राजस्थान पैटर्न पर पेंशनरों को स्वास्थ्य चिकित्सा दी जाए।