लौटती बारात को रोका, मारपीट कर दुल्हन के जेबर लूटे

तीन आरोपियों के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज

भिण्ड, 10 जुलाई। ग्वालियर से मालनपुर होते हुए रिठौरा गांव की ओर जा रही बारात से हुए विवाद के चलते अगले दिन विदा कराकर वापस जा रही बारात को उन्हीं तीन बदमाशों ने रोककर पहले बारातियों की पिटाई की और फिर उसमें सवार दुल्हन के जेबर लूट लिए। मालनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राखी पुत्री मुरारीलाल जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम बड़वारी रिठोरा जिला मुरैना ने मालनपुर पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसकी शादी थी। बारात ग्वालियर से मालनपुर होते हुए उसके गांव बड़वान रिठौरा की ओर जा रही थी। मालनपुर में किसी बात को लेकर आरोपी गिर्राज गुर्जर, डोला गुर्जर, अजय गुर्जर बारातियों से विवाद करने लगे और चले गए। अगले दिन शनिवार की शाम जब उसकी बिदा के साथ बारात वापस ग्वालियर की ओर जा रही थी तो घात लगाए बैठे उन तीनों बदमाशों ने मालनपुर स्थित सरकारी अस्पताल के सामने बारात की गाड़ी को रोक लिया और मारपीट की तथा उसके (दुल्हन राखी) के जेबर लूट लिए। फरियादी दुल्हन की रिपोर्ट पर से मालनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 341, 427, 34, 394 भादंवि एवं 3(1)(ध), 3(2)(वीं)ए, एससी/एसटी एक्ट, 11/13 डकैती अधिनियम के तहत अपराध क्र.139/22 दर्ज कर लिया है।