मेहगांव एवं गोहद क्षेत्र में तृतीय चरण का मतदान आज

पोलिंग पार्टियां रवाना, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से होगा मतदान : कलेक्टर

भिण्ड, 07 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान आठ जुलाई को जनपद पंचायत मेहगांव की 104 पंचायत के 391 मतदान केन्द्रों पर तथा जनपद पंचायत गोहद की 86 पंचायतों के 303 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। मतदान दलों को जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई परिसर से मतदान सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सतीश कुमार एस ने मतदान दलों एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराए जाने के निर्देश दिए।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत आठ जुलाई को मेहगांव-गोहद में आयोजित होने वाले तृतीय चरण के मतदान हेतु पीटासीन अधिकारी एवं सेक्टर आफीसरों को पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से हों, ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की बदमाशी की जाए तो तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जाए ताकि स्थित को कंट्रोल में रखा जा सके। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव के मतदान हेतु पुलिस के सुरक्षा जवानों को पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गोहद क्षेत्र अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु शा. हाईस्कूल बिरखड़ी में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां पोलिंग पार्टी से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने अन्य निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने गोहद क्षेत्र के डांग बिरखड़ी पहुंचकर पंचायत निर्वाचन हेतु शाप्रावि डांग में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही गोहद क्षेत्र के शामावि ऐंचाया में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी से चर्चा करते हुए उन्हें मतदान संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

190 पंचायतों में तीन लाख 94 हजार मतदाता डालेगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत आठ जुलाई को होने वाले तृतीय चरण अंतर्गत जनपद पंचायत मेहगांव की 104 पंचायतों के लिए 391 मतदान केन्द्र बनाए गए हंै। इन मतदान केन्द्रों पर एक लाख 21 हजार 455 पुरुष एवं 99 हजार 986 महिलाओं सहित कुल दो लाख 21 हजार 441 मतदाता अपने वोट डालेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत गोहद की 86 पंचायतों के लिए 303 मतदन केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 94 हजार 881 पुरुष एवं 78 हजार 577 महिलाओं सहित कुल एक लाख 73 हजार 458 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस प्रकार मेहगांव एवं गोहद में कुल 190 पंचायतों में तीन लाख 94 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।