जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 07 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड की चार जुलाई को मतगणना के दौरान भोजन व्यवस्था हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी वाष्र्णेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। परंतु उनके द्वारा दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही बरतते हुए समय पर चाय, नाश्ता व भोजन उपलब्ध नहीं कराते हुए शाम पांच बजे भोजन उपलब्ध कराया, जिस कारण मतगणना कर्मियों को भूखे रहकर मतगणना का कार्य करना पड़ा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने नोटिस में कहा है कि उक्त लापरवाही के लिए क्यों ना आपके विरुद्ध मप्र पंचायत निर्वाचन 1995 के तहत कार्रवाई की जाए। आप अपना उत्तर सप्रमाण 24 घण्टे के अंदर प्रस्तुत करें। समय पर उत्तर प्राप्त ना होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।