सेक्टर पिपाहड़ी के सेक्टर आफीसर बदले

भिण्ड, 07 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद के सेक्टर क्र.दो पिपाहड़ी के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन कर जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरके हरदेनिया के स्थान पर अब जल संसाधन गोहद के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह नरवरिया को सेक्टर-2 पिपाहड़ी के लिए सेक्टर आफीसर नियुक्त किया गया है।

प्राचार्यों की बैठक 11 को

भिण्ड। प्राचार्य डाईट भिण्ड ने बताया कि 11 जुलाई को संस्थान में दोपहर एक बजे डीएलएड छात्राध्यापकों के प्रवेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य विषय पर चर्चा हेतु समस्त अशासकीय डीएल एड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया है। प्राचार्यों से उक्त बैठक में गत वर्ष में की गई इंटरशिप के प्रमाणीकरण छात्रों के नाम सहित, छात्रवृत्ति की जानकारी, प्रवेश भर्ती रजिस्टर, स्टाफ की जानकारी, स्टाफ को किए गए भुगतान की जानकारी पिछले तीन वर्षों की, मान्यता की कॉपी एवं सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की प्रवेश सूची के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।