आम आदमी की पार्टी की विचारधारा सबसे अलग है : कराना

मेहगांव के वार्ड सात में आप पार्टी के प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भिण्ड, 03 जुलाई। आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए मेहगांव के वार्ड क्र.सात से आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी शिवम दंडौतिया उर्फ कल्लो के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि मप्र स्टार प्रचारक भूपेन्द्र कराना ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी के पार्षद को विजेता बनाने के लिए अपील की। इस अवसर पर चंबल संभाग स्टार प्रचारक अनीश खान, जिला अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी विवेक शर्मा और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राधामोहन दांतरे उपस्थित रहे।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि मप्र स्टार प्रचारक भूपेन्द्र कराना ने केन्द्र एवं राज्य में काबिज भाजपा की सरकार को महंगाई और बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि आम जनता इनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है। जिससे पूरे मप्र की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ऐसे में जनता का कभी आक्रोश फूट सकता है। इसलिए अब आप लोग आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू पर बटन दवाकर अपने पार्षद को चुनें। जिससे अपके गली, मोहल्ले और वार्ड में विकास की धारा बह सके। क्योंकि आम आदमी की पार्टी की विचारधारा सबसे अलग है। यह पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के लिए कार्य करते हैं।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान रजत शर्मा, रिषभ भदौरिया, गिर्राज शर्मा, विवेक थापक, सुनील शर्मा, उपेन्द्र गुर्जर, सतेन्द्र कटारे, रघुराज ओझा, रामप्रीत गुर्जर, कालू गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, रामेश्वर दंडौतिया, हरिओम पचौरी, राजेश शर्मा, पिंकू गुर्जर, राघवेन्द्र कांसना, सुनील गुर्जर, सचिन राजपूत, साकेत थापक, लालू दंडौतिया, विवेक दीक्षित, विनोद दीक्षित, चंद्रशेखर शर्मा, अन्नूथ व्यास, प्रदीप सिंह गुर्जर, शिवम तिवारी, रामू तिवारी, श्यामू तिवारी, सोनू शर्मा, लाखन जाटव, मनीष ओझा, गुल्लूज श्रीवास, सौरव श्रीवास, जीतू गौड़, धर्मसिंह गौड़, सुरेन्द्र चौधरी, रामेश्वर गुर्जर, सतेन्द्र गुर्जर, सुनील गुर्जर, सौरव गुर्जर, अजय रावत, अनिल रावत, अवधेश राजौरिया, संजू कांकर, देवेश व्यास, दीपू शर्मा, अजय शर्मा, राहुल शर्मा, अभिषेक व्यास, आकाश दंडौतिया, विकास दंडौतिया, अंकित दंडौतिया, श्याम शर्मा, गोलू भदौरिया, बंटू भदौरिया और विकास कटारे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।