आलमपुर में मतदाताओं की खामोशी को देखकर प्रत्याशी परेशान

भिण्ड, 03 जुलाई। जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नगरीय क्षेत्र आलमपुर में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद पर जीतने के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनावी समर में विजय पाने के लिए एड़ी चोटी की ताकत लगा रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय भी चुनाव जीतने के लिए पूरा-पूरा जोर लगा रहे है। यही नहीं प्रत्याशियों के समर्थक चुनावी प्रचार-प्रसार के साथ साथ जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक अधिकांश वार्डों से यह तस्वीर साफ होकर सामने नहीं आई है कि किस वार्ड के मतदाता किस प्रत्याशी को जिताने के पक्ष में है। मतदाताओं की खामोशी को देखकर पार्षद पद के प्रत्याशी हैरान है। इधर बताया गया है कि जब चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान वार्ड प्रत्याशी मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं। तो मतदाताओं द्वारा उनके वार्ड से चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी को जीत का भरोसा दिया जा रहा है। विदित हो कि लहार क्षेत्र की नगर परिषद आलमपुर में 15 वार्डों के लिए प्रथम चरण में आगामी छह जुलाई को मतदान होगा।