शा. महाविद्यालय मेहगांव में विभिन्न संकायों में प्रवेश प्रारंभ

भिण्ड, 02 जुलाई। शा. महाविद्यालय मेहगांव में विभिन्न संकायों बीए, बीएससी बायो, गणित, कंप्यूटर साइंस के साथ यूजी में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं, इच्छुक छात्र-छात्राएं शीघ्र ही प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह एनएसीसी ग्रेड महाविद्यालय है, जो कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का प्रतीक है। साथ ही महाविद्यालय में सुव्यवस्थित कंप्यूटर लैब, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र की प्रयोगशालाएं एवं गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र योजना, अजा/ अविप छात्रवृत्ति की भी सुविधा छात्र-छात्राओं को प्राप्त होती है। साथ ही महाविद्यालय में सुव्यवस्थित क्रीड़ा विभाग जिसमें राष्ट्र स्तरीय कबड्डी मैच, कुश्ती मैच, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज व योग प्रशिक्षण कक्ष के अलावा विभिन्न खेल सुविधाए एवं प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है। महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी की विभिन्न गतिविधियो सांस्कृतिक/ जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता है। साथ ही शासन की ओर से छात्र-छात्राओं के रोजगार एवं व्यवसाय की सहायता/ परामर्श प्रदान करने हेतु विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना का संचालन किया जाता है। जिसमें छात्रों को व्यवसाय एवं कैरियर बनाने में सफलता मिलती है एवं समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक-अशैक्षणिक संगोष्ठी, कार्यशाला, ऑनलाइन कक्षाएं निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित की जाती हैं।