आगामी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त को

भिण्ड, 02 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार दुवेदी के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा न्यायिक तहसील मेहगांव में आगामी 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ती दावा संबंधी, संपति/जलकर तथा दीवानी मामले एवं अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकारणों का निराकरण किया जाएगा इसलिए समस्त आमजन से यह अपील है कि आप अपने प्रकारणों का निराकारण लोक अदालत के माध्यम से कराएं। जिससे आपके समय की भी बचत होगी और आपको सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा। जिससे आपके आपसी संबंध भी मधुर बने रहेंगे और आपका विवाद भी निपट जाएगा और आपकी जो कोर्ट फीस लगती है, उसकी वापसी का भी प्रावधान है। इसलिए आप सभी 13 अगस्त को न्यायलय मेहगांव में आकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।