अटेर एवं भिण्ड में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने उत्साहित होकर किया मतदान

भिण्ड, 01 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई व्यवस्थाओं के तहत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने उत्साहित होकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान सुबह छह बजे से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान शांतिपूर्ण कराने की लोगों से अपील की तथा मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत द्वितीय चरण में मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड के मतदान केन्द्र शा. कन्या प्रावि रानीपुरा, सामुदायिक भवन डिड़ी, शामावि मडैय़ा, शाप्रावि दैपुरा, शामावि रिदोली, शाप्रावि रमटा, शामावि परा, शा. प्राथमिक शाला जगन्नाथपुरा एवं शामावि मुरलीपुरा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण का मतदान भयरहित, शांतिपूर्ण संपन्न कराने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 360 डिग्री रोटेटिंग सीसीटीवी कैमरों से लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी गई। जिसकी लाईव वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम एवं ई-दक्ष केन्द्र में टीम द्वारा सतत देखी गई। इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।


उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में हाईटेक ड्रोन के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर रखी गई निगरानी का अवलोकन भी किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु अटेर-भिण्ड क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं उनके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी गई। द्वितीय चरण के तहत जनपद पंचायत अटेर की 87 ग्राम पंचायत के 367 मतदान केन्द्रों पर तथा भिण्ड की 62 ग्राम पंचायतों के 319 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ।