भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने सम्हाली लहार नगर पालिका की कमान, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक व पौधारोपण किया
भिण्ड, 01 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नगरीय निकाय चुनाव को मध्य नजर रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज को लहार नगर पालिका का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने तत्काल लहार पहुंचकर नगर पालिका परिषद में चल रहे एक चुनाव भी प्रक्रिया और बूथ मेनेजमेंट तथा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क की समीक्षा की तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण भी किया।
लहार नगर पालिका के प्रभारी अशोक भारद्वाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वार्डों में लड़ रहे चुनाव पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित कर कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान समर्पित भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। संगठन ने जिस प्रत्याशी को अपना अधिकृत घोषित किया है हम उसी के पक्ष में प्रत्येक समाज के मतदाताओं के बीच पहुंचकर केन्द्र और राज्य सरकार की विकास जन कल्याण योजनाओं को ले जाते हुए चुनाव प्रचार में जनसंपर्क अभियान को एक गति देते हुए भाजपा की सुनामी को तूफान में बदलने का काम कर लहर नगर पालिका में अपना अध्यक्ष विकास को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य करें। जब हमारा अध्यक्ष व पार्षद बनेगा तो निश्चित ही लहर का विकास उन्नति की ओर आगे पहुंचेगा और शासन की योजनाएं भी हर वार्ड तक पहुंचेंगीं। आपका वोट दो काम करेगा, एक पार्षद चुनेगा और उसके बाद पार्षद को अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा। हम सभी 15 वार्डों में अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूर्ण रूप से कमर कस लें और बूथ मेंटीनेंस को पूर्ण रूप से ताकतवर बना कर अपने-अपने लक्ष्य के साथ हर बूथ पर कमल खिले और 13 जुलाई को होने वाले इस चुनावी महासमर में लहार से कमल का फूल खिले इसके लिए हमें आज से ही अपने अपने क्षेत्र में लग जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जाकर मतदाताओं को भरोसा दिलाएं कि सत्ता और संगठन आपके बीच हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा अपने वार्ड के विकास को गति देते हुए पार्षद बनाएं और फिर वह अध्यक्ष बनेगा तो निश्चित ही आपके क्षेत्र के विकास को आत्मनिर्भर के लिए काम करेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तभी क्षेत्र में काम कर पाएंगे जब नगरीय निकाय चुनाव में लहार हमारा पूर्ण रूप से ताकतवर बनेगा और यह चुनाव सेमीफाइनल के रूप में है और 2023 का विधानसभा चुनाव होगा वह फाइनल चुनाव होगा और लहार से भाजपा का विधायक बनाना ही कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण लक्ष्य है और जब विधायक बनेगा तो निश्चित ही शहर में जो कांग्रेस बरसों से कार्यकर्ताओं और जनता का उत्पीडऩ करती चली आ रही है उसका पूर्ण रूप से पर्दाफाश हो जाएगा द्य उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतदाताओं को यह भी भरोसा दिलाएं कि अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पूर्ण रूप से सुरक्षित और निडर होकर साथ जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें और विकास के लिए भाजपा को प्रचण्ड बहुमत के साथ लहार के सभी वार्डों में जीता कर शिवराज सरकार को मजबूती प्रदान करें।
बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामकुमार महाते, संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट संजीव नायक, मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह, मनोज शास्त्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता, चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी मौजूद थे।
चुनाव प्रभारी भारद्वाज प्रत्येक वार्ड का करेंगे भ्रमण
लहार नगर पालिका के प्रभारी अशोक भारद्वाज चुनाव को अमलीजामा पहनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देने के लिए नगर पालिका के सभी वार्डों में शीघ्र भ्रमण कर मतदान केन्द्र की समीक्षा के साथ व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे और मतदाताओं से रूबरू होंगे।
जिला पंचायत और जनपद सरपंचों को भारद्वाज ने दी बधाई
लहार चुनाव प्रभारी अशोक भारद्वाज ने कहा कि शहर के जिला पंचायत, जनपद ग्राम पंचायतों के सरपंच जो भाजपा के समर्पित भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ता जीत कर आए हैं, मैं उनको बधाई देता हूं और लहर में जो स्थिति को उन्होंने मजबूती प्रदान की है ऐसा ही उत्साह 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा तक बना रहे सत्ता और संगठन की मजबूती के लिए लहार अब आगे की ओर बढ़ रहा है और यह सफलता चुनाव में मतदाताओं ने विकास के लिए दिए मोदी और शिवराज सरकार पर विश्चास व्यक्त करते हुए लहार में जो परचम फहराया है, यह अब विकास की मुख्यधारा से कार्य करेगा।