अटेर एवं भिण्ड विकास खण्ड में मतदान आज

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस रहेगी मुस्तैद

भिण्ड, 30 जून। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। जिले के अटेर एवं भिण्ड विकास खण्डों में एक जुलाई शुक्रवार को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही गुरुवार की शाम तक सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों ने पहुंचकर अपनी तैयारियां आरंभ कर दी थीं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।
त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2022 अंतर्गत एक जुलाई को भिण्ड-अटेर में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के मतदान हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस के सुरक्षा जवानों को पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भिण्ड-अटेर में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के मतदान हेतु शासकीय आईटीआई परिसर भिण्ड में सामग्री वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान प्रेक्षक नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तीन चरणों में मतदान कराए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें से एक चरण का मतदान लहार, रौन मिहोना विकास खण्डों में संपन्न हो चुका है। द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को जिले के अटेर एवं भिण्ड विकास खण्डों में कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को कराया जाएगा। इसमें विकास खण्ड अटेर की 87 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन हेतु 367 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें एक लाख तीन हजार 610 पुरुष एवं 86 हजार 365 महिलाओं सहित कुल एक लाख 89 हजार 975 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड भिण्ड की 62 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन हेतु 319 मतदान केन्द्रों पर 92 हजार 928 पुरुष एवं 76 हजार 772 महिलाओं सहित कुल एक लाख 69 हजार 700 मतदाता अपने वोट डालेंगे।

हाईटेक ड्रोन रखेगा चुनाव की गतिविधियों पर नजर

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, भय रहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं बेहतर सर्वेलेंस हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एक विशेष हाईटेक ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से दूरी से हाई रिजोल्यूशन फोटो ओर वीडियो लिए जा सकते हैं, साथ ही दूर से बैठ कर इसमें लगे स्पीकर के माध्यम से निर्देश दिए जा सकते हैं एवं सायरन भी बजाया जा सकता है।

लावन के सेक्टर आफीसर बदले

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी मतदान दल ने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र अटेर के सेक्टर क्र.34 लावन के सेक्टर आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मप्र मक्षेविविकं मेहगांव के संभागीय यंत्री अंकुर गुप्ता के स्थान पर ऊर्जा विभाग गोहद के प्रबंधक पुलस्त्य पाण्डेय को सेक्टर आफीसर नियुक्त किया है।