दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने लाए बच्ची का सफल ऑपरेशन कर दूर की दिव्यांगता

जिला अस्पताल में बच्ची के जन्मजात टेढ़े पैर को ऑपरेशन से किया सीधा

भिण्ड, 30 जून। करीब एक माह पहले जिला अस्पताल के दिव्यांग बोर्ड में अजय सिंह निवासी ग्राम मधुपुरा अपनी चार साल की बच्ची रानी को उसके जन्म से ही टेढ़े पैर होने के कारण दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन लेकर आए। तभी सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने उस नन्हीं बच्ची के पैर का परिक्षण किया तो पाया कि यह दिव्यांगता ऑपरेशन से दूर की जा सकती है। और उसके पिता अजय सिंह इस ऑपरेशन हेतु समझाइश दी कि इस ऑपरेशन में किसी प्रकार का खतरा नहीं है तथा यह जिला अस्पताल में ही नि:शुल्क किया जाएगा, तो वह उपचार के लिए सहमत हो गया। इसके बाद ऑपरेशन हेतु टीम गठित की गई, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल (एनीस्थीसिया विशेषज्ञ), वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस यादव, डॉ. सौरभ जैन एवं नर्सिंग आफीसर प्रांची पंडोरिया एवं श्वेता शर्मा थीं। उक्त बच्ची का टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन काफी जटिल था जिसमें करीब डेढ़ घण्टे का समय लगा, ऑपरेशन के बाद बच्ची का पैर सीधा हो गया तथा उसके परिजन काफी खुश हुए और पूरी टीम को धन्यवाद दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ. यूपीएस कुशवाह ने चार साल की बच्ची का सफल ऑपरेशन कर दिव्यंागता दूर करने हेतु सिविल सर्जन सहित पूरी टीम को बधाई दी है।