भागवत कथा में मना योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भिण्ड, 28 जून। मेहगांव नगर के मुरैना रोड स्थित मंशापूर्ण हनुमानजी मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर व्यासपीठ से व्यास जी ने बताया कि भक्ती का सर्वोपरि गुण परोपकार है। परोपकारी की पुकार ही भगवान तक जाती है। देवकी और वसुदेव ने परोपकार के लिए ही हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेडिय़ां स्वीकार करके कारागार को अपना का स्थान बनाया। उसी पुकार को सुनकर भगवान कारागार में ही प्रकट हो गए। तभी से जन्मोत्सव सभी भक्त मनाने लगे। आज मंशापूर्ण हनुमान जी के प्रांगण में भी योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
व्यास जी ने कहा कि वेद व्यास की कलम व शुकदेवजी की वाणी से भगवान प्रगट हुए। हनुमानजी मंन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में परीक्षत अंजनी के लाल हनुमानजी बिराजमान हैं, कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रोता झूमकर नाचे व भागवत कथा का आंनद प्राप्त करते हुए दान दाताओं ने दिल खोलकर भागवत कथा में दान दिया।