पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के चलते पुलिस ने विभिन्न ग्रामों में निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 27 जून। त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देश में सोमवार को जिलेभर में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील गांव में पहुंचकर फ्लैग मार्च निकाले। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।


जानकारी के अनुसार बरोही थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव पीपरी, जौरी ब्राह्मण, रैपुरा, खिदरपुरा, बेंदीपुरा, लावन में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने पुलिस बल के साथ ग्राम सीताराम पुरा में फ्लैग मार्च निकाला। इधर ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के साथ ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को बताया कि अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केन्द्र, हेमलेट एरिया का भ्रमण, गुंडों की चेकिंग, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावितों की चेकिंग की जाएगी तथा मतदान केन्द्र के आस-पास ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।