चोरी की नौ मोटर साइकिलें जब्त, पांच आरोपी पकड़े

शहर कोतवाली पुलिस एवं एसआईटी टीम की संयुक्त कार्रवाई

भिण्ड, 23 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में एसआईटी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह तोमर की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर से शहर में एमजेएस कॉलेज के पास, क्र.दो स्कूल के पास एवं गौरी किनारा से पांच मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नौ मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार 14 जून 22 को फरियादी अंताप खान निवासी राकेश चौधरी पेट्रोल पंप के पास गौरी किनारा रोड भिण्ड ने शहर कोतवाली में अपनी होण्डा लीवो 110 सीसी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.0317 को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्र.245/22 धारा 379 भादंवि का कायम किया गया। उधर 20 जून को अवधेश सिंह भदौरिया निवासी मकान नं.310 हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड ने वाटर वक्र्स भिण्ड से हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट लाल रंग की मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.0814 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की, जिस पर अपराध क्र.258/22 धारा 379 भादंवि का कायम किया गया। इसके अलावा 21 जून को सुनील यादव निवासी अहिरन टोला पुरानी बस्ती भिण्ड ने शहर कोतवाली में किसी अज्ञात चोर द्वारा पर के सामने से टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल चोरी कर से जाने की रिपोर्ट की, जिस की रिपोर्ट पर अपराध क्र.259/22 धारा 379 भादंवि का कायम कर किया गया। इसी प्रकार भिण्ड देहात थाना इलाके से चोरी हुई हीरो स्प्लेटर काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमबीएलएचएडब्ल्यू 089 केएचएम 01978 एवं गोहद थाना इलाके से चोरी हुई बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमडी 277 एएक्सएक्सएमडब्ल्यूडी 27238 शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ मोटर साइकिलें डिस्कवर लाल काले रंग की चैचिस नं. एम2 डीएसआईएनजेड2 पीसीएम74434, टीव्हीएस अपाचे सफेद रंग की चैचिस नं. एमडी634 बीई49 एचजेडबी 0373, हीरो आईस्मार्ट लाल रंग की चैचिस नं. एमबीएलएचए124 सीएफ9 एम02843, हीरो एचएफ डिलेक्स काले रंग की चैचिस एवं इंजन नंबर खुर्चे हुए हैं। हीरो स्प्लेडर काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमबीएलएचएडब्ल्यू089 केएचएमडी1978, हीरो पैशन प्रो लाल रंग की जिसका चैचिस नं. एमबीएलएचए10 एडब्ल्यूडीजीजी08667, बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमडी2 ए76 एवाई5 एआरए69124, बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमडी277 एएक्सएक्सएमडब्ल्यूडी 27238 एवं होण्डा लीवो काले रंग की जिसका चैचिस नं. एमई4/सी.713 डीजीटीओ12264 जब्त की गई, जिनकी कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपए बताई गई है।
मोटर साइकिल चोर गिरोह को दबोचने एवं बाइकों की बरामदगी के कार्य में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, एसआईटी टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, आलोक तोमर, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आरक्षक दीपक सिंह, अभिषेक सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक आशीष यादव, उपनिरीक्षक रुचि तोमर, सउनि रघुवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, जितेन्द्र यादव, त्रिवेन्द्र सिंह, कमल सिंह, गौरव मिश्रा, आरक्षक गिर्राज यादव, सुशील शर्मा, आरक्षक चालक अभिषेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।