छह पेटी अवैध शराब व देशी कट्टा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गोहद चौराह पुलिस ने की काईवाई, मोटर साइकिल भी बरामद

भिण्ड, 23 जून। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्राम छीमका स्थित खनेता मोड़ से पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जा रहे छह पेटी अवैध शराब, 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड तथा मोटर साइकिल सहित दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे तथा एसङीओपी गोहद आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना गोहद चौराहा पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर से ग्राम खनेता मोड़ पर से आरोपी विकास पुत्र महेश बाल्मीक सिह उम्र 19 साल निवासी पिंटो पार्क जङ़ेरूआ शमशान घाट के पास थाना गोले का मन्दिर ग्वालियर तथा पिंकू उर्फ शत्रुघ्न पुत्र रामनाथ जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम माता का पुरा थाना गोहद चौराहा के कब्जे से छह पेटी अवैध शराब, 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड, बिना नंबर की नीले रंग की अपाचे 160 सीसी मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपी अवैध शराब को चुनाव में खपाने ले जा रहे थे, जिसे परिवहन के दौरान पकड़ा गया। आरोपी पिंकू के विरुद्ध लूट, डकैती कि तैयारी के चार प्रकरण पूर्व से दर्ज है ।
आरोपियों की गिरफ्तारी में गोहद चौराहा थाना निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह धाकड़, एएसआई अब्दुल शमीम, बीएल सविता, राघवेन्द्र तोमर, एचसी रामनिवास, आरक्षक रामकुमार, तिलक, पंकज, अमरदीप एवं मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।