व्यय लेखा प्रस्तुत करन अभ्यर्थियों हेतु तिथि निर्धारित

भिण्ड, 22 जून। पार्षद पद का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 ख में प्रावधान अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा धारा 32 क के अधीन रखे गए निर्वाचन व्ययों का लेखा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रिटर्निंग आफीसर/ अधिकृत अधिकारी को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार व्यय लेखा पंजी का अवलोकन/ निरीक्षण हेतु कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करना होगा। व्यय लेखा पंजी के भरे हुए पृष्ठों की दो-दो छायाप्रतियां साथ में लाना अनिवार्य है। व्यय लेखा पंजी प्रस्तुत करने हेतु वार्डवार समस्त अभ्यर्थियों के लिए दिनांक निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर नगर पालिका परिषद भिण्ड डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वार्ड क्र.1, 2, 6, 7, 11, 12, 16, 17, 21, 22, 26, 27, 31, 32, 36 एवं 37 का लेखा प्रथम निरीक्षण 25 जून को द्वितीय निरीक्षण 30 जून को एवं तृतीय निरीक्षण छह जुलाई को उक्त वार्डों के समस्त अभ्यर्थियों का मीटिंग हॉल नगर पालिका भिण्ड में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड क्र. 3, 4, 8, 9, 13, 14, 18, 19, 23, 24, 28, 29, 33, 34, 38 एवं 39 प्रथम लेखा निरीक्षण 27 जून को, द्वितीय निरीक्षण एक जुलाई को एवं तृतीय लेखा निरीक्षण सात जुलाई को उक्त वार्डों के समस्त अभ्यर्थियों का मीटिंग हॉल नगर पालिका भिण्ड में प्रस्तुत किया जाएगा। वार्ड क्र.5, 10, 15, 20, 25, 30 एवं 35 का प्रथम लेखा निरीक्षण 28 जून को, द्वितीय निरीक्षण दो जुलाई को एवं तृतीय लेखा निरीक्षण नौ जुलाई को नगर पालिका भिण्ड के मीटिंग हॉल में उक्त वार्डों के समस्त अभ्यर्थियों का व्यय लेखा पंजी प्रस्तुत की जाएगी।