ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में एनसीसी कैडेटों ने उत्साह के साथ मनाया योग दिवस

भिण्ड, 21 जून। 30 मप्र वटालियन एनसीसी भिण्ड के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पंत के मार्गदर्शन के अनुसार मंगलवार को योग दिवस के अवसर पर ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ के एनसीसी कैडेटों ने योग करने के लिए जबरजस्त उत्साह दिखा। जिसमें दिवस की शुरुआत प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा, योगाचार्य अंकित जैन के मार्गदर्शन में सुबह 6:30 बजे से योग शुभारंभ हुआ। जिसमें कैडेटों को योग से निरोगी जीवन जीने की सीख दी गई। इसके उपरांत लेफ्टिनेंट डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने कैडेटों को योग को अपनी राजे की दिनचर्या में शामिल करने व अपने छात्र जीवन में योग से अनुशासन की भावना पैदा होने व जीपन में शीष्र पर पहुंचने की सीख दी। योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी में हमेशा सहयोग प्रदान करने वाले प्रो. गजेन्द्र शर्मा ने योग की सूक्ष्मता को बताया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 30 मप्र बटालियन एनसीसी भिण्ड के सूबेदार भंवरलाल, नायम सूबेदार सुमेर सिंह व समय-समय पर नगर पालिका के सहयोग प्रदान करने वाले प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सचिन शर्मा, दधिराम शर्मा, गनपति शर्मा, मुनेश्वर शर्मा, अनूप कुमार, सीनियर असिस्टेंट आफीसर अनुराग शर्मा, आदित्य भदौरिया, अरुन सिंह, पवन यादव, अनिकेत राठौर, आदर्श, सनी प्रजापति, साहिल खान, अनूप, धर्मेन्द्र कुशवाह, विवेक सिंह कुशवाह, पुष्पेन्द्र आदि उपस्थित रहे।