राज्यमंत्री भदौरिया ने युवाओं से की शांति सद्भावना बनाने की अपील

भिण्ड, 17 जून। मप्र शासन में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने युवाओं से अग्नीपथ योजना के लिए शांति सद्भावना बनाए रखने की अपील की और कहा कि यह योजना युवाओं के लिए ऐतिहासिक है। अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें चार साल पूर्ण करने वाले अग्निवीर को को सीएपीएफएफ और असम राइफल्स भर्ती में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। मोदी सरकार देश के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, इस योजना के माध्यम से गरीब से गरीब युवाओं को लाभ मिलेगा देश में शांति और सद्भावना के साथ आगे बढऩे का कार्य करें कुछ विरोधी तक सरकार के विरुद्ध युवाओं को भड़का कर देश में हिंसा भड़काने का काम कर रही है, युवा धैर्य बनाए रखें।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि अग्निपथ योजना से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में दे पाएंगे अपना महत्वपूर्ण योगदान, इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब भी कोई अच्छी योजना लॉन्च करती है तो फेसबुक पर पूरे ब्रह्माण्ड का ज्ञान समेटे सर्वज्ञानी लोग नकारात्मक बातें करते हुए सरकार की आलोचना में लग जाते हैं। जबकि सच तो ये है कि अभी केवल सरकार ने अग्निपथ योजना की जानकारी 130 करोड़ जनता के बीच रखी है। सरकार ने कहा है कि विस्तृत एफएक्यू जल्द ही जारी करेगी। लेकिन बड़े-बड़े बुद्धिजीवी इसमें हिन्दू मुसलमान से लेकर हथियार प्रशिक्षण तक का एंगल ढूंढ कर सरकार की आलोचना कर रहे है। विरोधी तत्व नकारात्मक हिंसा फैलाने का काम करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के साथ मोदी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, शांति सद्भावना बनाए रखें।