अनुपस्थित कर्मचारियों का प्रशिक्षण कल

भिण्ड, 17 जून। राज्य निर्वाचन आयोग के परिपालन में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायतवार अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे तथा एआरओ जो नगरीय निकाय की नाम निर्देशन प्रक्रिया में संलग्न रहे उनके मतदान दल कर्मियों के लिए प्रशिक्षण 19 जून को आयोजित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि एआरओ जो नाम निर्देशन प्रक्रिया में संलग्न रहे एवं द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे जनपद पंचायत लहार, रौन, भिण्ड एवं अटेर के मतदान दलों के पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 का प्रशिक्षण 19 जून को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें उक्त मतदान दल प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव संपन्न होने तक सर्किट हाउस में रहेंगे प्रेक्षक

भिण्ड। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी (मो.9425428520) 18 जून से 18 जुलाई तक भिण्ड पंचायत चुनाव के तीनो चरणों और नगरीय निकाय के दोनों चरणों के वोटिंग और काउंटिंग की मॉनिटरिंग एवं संविक्षा करेंगे तथा चुनाव संपन्न होने तक सर्किट हाउस भिण्ड के कक्ष क्र.एक में ठहरेंगे। चुनाव प्रक्रिया संबंधी शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है।