आर्यिकाश्री पांच को सोनागिर से ग्वालियर के लिए करेगी विहार, 10 को होगा प्रवेश

सोनागिर पहुंचकर ग्वालियर चतुर्मास के लिए भेंट किया श्रीफल

ग्वालियर, 17 जून। जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर स्थित भट्टारक कोठी में विराजित गणाचार्य विराग सागर महाराज की परम शिष्या श्रमणी आर्यिका श्री विरम्याश्री माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजनाश्री माताजी ससंघ का 2022 का भव्य चतुर्मास ग्वालियर स्थित मामा का बाजार स्थित दिगंबर जैन ऋषभ धर्मशाला में करने की भावना लेकर शुक्रवार को वात्सल्यमयी चतुर्मास 2022 समिति ग्वालियर, सकल दिगंबर जैन समाज, श्री दिगंबर वरैया जैन पाश्र्वनाथ पंचायती बड़ा मन्दिर मामा का बाजार एवं श्री श्रमण संस्कृति परमार्थ संस्थान ग्रेटर ग्वालियर के समाज जनों ने पहुंचकर ग्वालियर चतुर्मास के लिए श्रीफल भेंटकर आमंत्रित किया।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि वात्सल्यमयी चतुर्मास 2022 समिति ग्वालियर की एक टीम शुक्रवार को सोनागिर में विराजित श्रमणी आर्यिका श्री विरम्याश्री माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजनाश्री माताजी ससंघ के चरणों मे ग्वालियर में 2022 के चतुर्मास करने के लिए सुशील कुमार जैन, जवाहर लाल जैन, प्रकाश चंद जैन, सुरेश चंद जैन, राजकुमार जैन, अनुपमा जैन सुरत्न, चंद्रकला जैन, नीतू जैन, सुनयना जैन, रेखा जैन आदि ने निवेदन के साथ श्रीफल भेंटकर आमंत्रित किया। आर्यिकाश्री संसघ को अनुपमा जैन सुरत्न ने पंक्तियों के मध्य से चातुर्मास की विनती की। आर्यिकाश्री ससंघ पांच जुलाई को जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर से ग्वालियर के लिए पद मंगल विहार करेंगी। 10 जुलाई को आर्यिकाश्री ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश चतुर्मास में लिए होगा। 14 जुलाई को चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा।