दो सीएचओ के सात दिवस के वेतन काटे जाने के नोटिस

सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 15 जून। आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन मोड अंतर्गत छह से 15 जून तक चले विशेष सात दिवसीय अभियान में ग्रामीण स्तर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र संस्थाओं पर डायबिटीज, हाईपरटेंसन एवं कैंसर जैसे रोगो की स्क्रीनिंग की जाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा द्वारा विकास खण्ड मेहगांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र गिर्जुरा, धनौली में पंहुचकर औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र गिर्जुरा में पदस्थ सीएचओ ऋषिकेश खेमरिया एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र धनौली में पदस्थ सीएचओ वीरेन्द्र योगी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही ग्राम धनौली के ग्रामीण भोगीराम ने अधिकारियों से शिकायत भी की गई कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, मैं अपना उपचार कराने हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र धनौली पर पंहुचा, परंतु वहां पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था और वहां पर ताला लगा मिला। उक्त लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कां सात दिवस के वेतन काटने संबंधी नोटिस जारी किया गया।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें डिलेवरी अपडेशन एवं भुगतान संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण समय पर न किए जाने के संबंध में डाटाएंट्री ऑपरेटर श्याम शर्मा की लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।